हीरो मोटोकॉर्प की न्यू करिज्मा लॉन्च, मात्र तीन हज़ार में बुकिंग


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रीमियम स्पोस्ट्स बाइक को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने पेश किया..!

हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी मोस्ट अवेटेड करिज्मा को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 32.8 किमी का माइलेज देती है। कंपनी ने बाइक को 1.73 लाख रुपए के इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। लिमिटेड बुकिंग के बाद बाइक कीमत को 10 से 15 हजार रुपए बढ़ा दिया जाएगा। प्रीमियम स्पोस्ट्स बाइक को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने पेश किया। 

भारत में ये बाइक यामाहा की क्रा5, बजाज पल्सर 200 को टक्कर देगी। कंपनी ने करिज्मा की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफिशियल डीलरशिप पर शुरू कर दी है। बायर्स बाइक को 3000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी इसी फेस्टिव सीजन में शुरू की जाएगी। नई करिज्मा में ट्विन एलईडी के साथ एक इल्यूमिनेशन एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फेयरिंग पर एक्सआर बैजिंग, अलॉय व्हील और एक एडजस्टेबल विंडशील्ड मिलता है।