ट्रेन के ड्राइवर साहब को खाना था पान, लड़कों का छूट गया एग्जाम!


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि रेलवे के ड्राइवर साहब का पान खाना जरूरी था, इसलिए लड़को का एग्जाम छूट गया। 

कैसा हो कि अगर आपको किसी ज़रूरी काम के लिए निर्धारित समय पर पहुंचना हो और आप लेट हो जाएं। वो भी इतना कि आपका पेपर ही छूट जाए।

सोशल मीडिया पर जैतवार स्टेशन का एक वीडियो वायरल है। वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि रेलवे के ड्राइवर साहब का पान खाना जरूरी था, इसलिए लड़को का एग्जाम छूट गया। 

वीडियो में ट्रेन के ड्रायवर यानि कि लोको पायलट रेल की पटरी पार करके पान खाकर वापस लौटते हे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाले को उनसे जवाब-सवाल करते भी सुना जा सकता है। 

उसने लोको पायलट से कहा कि उसका एक्जाम था जो ट्रेन के दो घंटे लेट हो जाने के कारण छूट  गया। इस पर लोको पायलट ने कहा कि पहले चला जाना था। लेकिन छात्र कहता है, कि यही गाड़ी थी जो उसे उसके गंतव्य तक ले जा सकती थी।

हमारे देश में इस छात्रों को इस तरह की परिस्थितियों से हर रोज़ ही दो-चार होना पड़ता है। जब कभी ट्रेफिक की वजह से तो कई बच्चों को ट्रेन लेट हो जाने के चलते अपने संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि आज देश को कई वंदे भारत जैसी फास्टम फास्ट ट्रेनें भी मिल चुकी हैं, लेकिन कहीं-कहीं आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं।