दमोह. मध्यप्रदेश में एक शादी में हंगामा हो गया. सात फेरों के बाद दुल्हन को विदा करने से मना कर दिया तो दूल्हे ने हंगामा मचा दिया. शादी के मंडप में ही दूल्हे ने सारे कपड़े खोल दिए. हंगामा काफी बढ़ जाने के बाद मामला थाने तक पहुंचा. इसके बाद परिजन दूल्हे को बस में बांध कर घर ले गए. बताया जा रहा है कि दूल्हा मानसिक रोगी है और उसकी हरकतें देख दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा भन्ना उठा और हंगामा करने लगा. इस मामले की अब हर जगह चर्चा चल रही है।
दमोह के कचोरा बाजार में डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन में शादी की रस्में हुई थीं. बताया जा रहा है कि इसी दौरान दूल्हे का व्यवहार अजीबोगरीब नजर आया, जिससे हर कोई हैरान था. शादी के बाद जब बारात विदा होनी थी इससे पहले दुल्हन वालों को दूल्हे की हरकतें अजीब नजर आई, उसका व्यवहार भी ठीक नहीं नजर आ रहा था. ऐसे में दुल्हन पक्ष ने दुल्हन को विदा करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने दूल्हे को मानसिक रूप से कमजोर बताया। जानकारी के अनुसार दूल्हे की बारात नरसिंहपुर जिले से दमोह आई थी, बारातियों के साथ दूल्हा भी सज धजकर दुल्हन के घर पहुंचा और वहां सात फेरे लिए. लेकिन इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा दूल्हे को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए दुल्हन को विदा करने से मना कर दिया।
ऐसे में दूल्हा गुस्से से भड़क उठा. उसने शादी के मंडप में ही कपड़े खोल दिए और जोर-जोर से चिल्लाते हुए मंडप में ही हंगामा मचाने लगा। हंगामा बढऩे के बाद पूरा मामला थाने पहुंच गया. महिला थाना प्रभारी सुशीला श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इधर शिकायत के बाद दूल्हे के रिश्तेदार और घरवाले दूल्हे को जैसे तैसे काबू में करके बस में बिठाकर वापस घर ले गए।