भोपाल। राज्य शासन ने छतरपुर के बड़ामलहरा में पदस्थ जल संसाधन विभाग के तत्कालीन उपयंत्री बृज मोहन दास वैश्य के विरुध्द विभागीय जांच बैठा दी है।
दरअसल यह उपयंत्री पहले जनपद पंचायत मझगवां जिला सतना में पदस्थ था तथा वहां वह लगातार अनधिकृत रुप से अनुपस्थित रहा था। उसे इस पर 31 नवम्बर 2016 को आरोप पत्र जारी किया गया था जिसका उसने 31 जनवरी 2024 को जवाब दिया था जो समाधानकारक नहीं पाया गया था।
इसलिये अब उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है तथा यह जांच छतरपुर जल संसाधन मंडल के अधीक्षण यंत्री द्वारा की जायेगी। यह उपयंत्री अब सेवानिवृत्त हो चुका है।