इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए गोलीकांड की तह तक जाने के लिए पुलिस जुट गई है। महज चंद रुपयों की नौकरी में लाखों का बंगला और लग्जरी लाइफ स्टाइल के कारण लेडी कांस्टेबिल की ओर शक की सुई घूमने लगी है. इनके खिलाफ वैसे तो पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुका है, लेकिन टीआई द्वारा गोली मारकर के बाद खुद सुसाइड करने के बाद ये मामला और भी गंभीर हो गया है. ऐसे में गोलीकांड की असल वजह जानने के लिए पुलिसवाली मेडम का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
गौरतलब है कि इंदौर में टीआई हाकम सिंह ने महिला एएसआई रंजना को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस गोलीकांड में टीआई की मौत हो गई, लेकिन एएसआई घायल अवस्था में है और उनका उपचार चल रहा है। इस मामले में अब पुलिस महिला एएसआई का रिकार्ड खंगालने में भी जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जैसे ही एएसआई का रिकार्ड खंगालना शुरू किया, तो हैरान रह गई. चंद रुपयों की नौकरी में उन्होंने महज ९ साल में ही करीब ६० लाख रुपए का बंगला खरीद लिया. बंगले में ऐशोआराम की कई चीजें और उनकी लग्जरी लाइफ देखकर हर कोई हैरान है, अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के फोटोज भी वे सोशल मीडिया पर शेयर करती थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेडम सेलरी के अलावा टेबल के नीचे से भी खासी कमाई करती होंगी। इसी के चलते अब एक के बाद एक उनके सभी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एएसआई रंजना की नौकरी की शुरूआत धार जिले से हुई थी. यहां वे किसी मामले में दो लोगों पर भी आरोप लगा चुकी हैं. इस मामले में बाद में समझौता हो गया था. खुद इनके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं, इसी दौरान कई मामलों में विभागीय जांच भी चल रही है. टीआई हाकम सिंह द्वारा गोली मारने के बाद सभी मामले एक के बाद एक सामने आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि एएसआई द्वारा टीआई को भी ब्लैकमेल किया जा रहा होगा, जिसके चलते यह गोलीकांड हुआ है.
अब इस पूरे मामले का पुलिस ही खुलासा करेगी कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जिसके कारण एक टीआई को अपने ही विभाग की महिला कर्मचारी पर गोली चलानी पड़ी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र द्वारा जानकारी निकलवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस ६० लाख के बंगले को एएसआई रंजीता ने खरीदा, उसको लेकर भी दोनों के बीच बहस हो चुकी है. यह महिला एएसआई इंदौर में भी एक रिटायर्ड एसआई पर आरोप लगा चुकी है। पहले वे बुरहानपुर में पदस्थ एक पुलिसवाले पर भी आरोप लगा चुकी हैं। ऐसे में अब रंजना के खिलाफ कई मामले सामने आने पर पुलिस मामले में सख्ती से जांच कर रही है।