छोटे परदे के चर्चित शो अनुपमा में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे का निधन हो गया है। बीती रात नीतीश पांडे ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। उनकी उम्र केवल 51 साल थी।
नीतीश पांडे लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और उन्हें अनुपमा शो में देखा जाता था। अब इस खबर से न केवल परिवार वाले बल्कि फैंस भी शोक में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
नीतीश पांडे के मौत की खबर को राइटर सिद्धार्थ नागर ने पुष्टि की है।बताया जा रहा है कि नीतीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
नीतीश पांडे छोटे परदे के अलावा बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का दमखम दिखा चुके हैं। 17 जनवरी 1973 को जन्मे नितीश पांडे ने फिल्म 'ओम शांति ओम' में बॉलीवुड के किंग खान के साथ भी काम किया है। अनुपमा शो में भी नीतीश के किरदार को दर्शकों की काफी सराहना मिली थी।