सोचिए अगर आपके साथ कभी ऐसा पेश आए कि आप किसी पब्लिक प्लेस पर जाएं और वहां न तो न अपनी पसंद के कपडे पहन सकें और न ही वहां पर आप किसी अन्य तरह की एक्टिविटी कर पाएं तो कैसा लगेगा? यही नहीं ऐसा करने पर आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। ऐसे में आपको घुटन सी महसूस होगी, है ना।
ईरान से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर ईरान के एक कपल का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब ईरान की कट्टर इस्लामिक सरकार ने इसे सरकार की अवमाना माना है और कपल को 10 साल 6 महीने की सज़ा सुनाई गई है।
दरअसल कपल ने खुद ईरान के फ्रीडम स्कॉयर पर स्ट्रीट डांस करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में 21 साल की अस्तियाज हगिगी अपने 22 साल के मंगेतर आमिर मोहम्मद अहमदी के साथ स्ट्रीट डांस करती नजर आ रही हैं। ईरान के सख्त नियमों के बावजूद अस्तियाज हघी ने डांस करने के दौरान हिजाब तक नहीं पहना था।
आपको बता दें, कि वहीं ईरान में महिलाओं को सार्वजनिक रूप से डांस करने की भी अनुमति नहीं है। अलावा इसके भी ईरान में महिलाओं के लिए कई सारी पाबंदियां हैं। ईरान की कोर्ट ने कपल को पब्लिक प्लेस में डांस करने, वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने का गुनहगार माना है। जिसके बाद दोनों को 10 साल 6 माह की जेल की सजा सुनाई गई है। इससे पहले कपल को अक्टूबर में अरेस्ट किया गया था।
गौरतबल है, कि ये कपल इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है और इनके काफी सारे फॉलोवर्स भी हैं। इतना ही नहीं दोनों का अपना-अपना यूट्यूब चैनल भी है। सरकार ने दोनों के चैनल पर कटेंट पोस्ट किए जाने पर भी रोक लगा दी है।