झूठ बोले कौआ काटे ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन क्यूं । इसकी वजह है आम आदमी पार्टी के युवा नेता ऱाघव चड़्ढा का एक फोटो जो इस गाने के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
फोटो में राघव चड्ढ़ा अपने फोन पर बात कर रहे हैं और एक कौआ उनके सिर के पास मंडराता हुआ दिखाई देता है। कौवा राघव के काफी करीब आकर उन पर हमला कर देता है।
तीन से चार तस्वीरों की एक श्रृंखला में राघव के सिर के ऊपर से एक कौआ उड़ता हुआ और उनके सिर के ऊपर चोंच मारते हुए दिखाई दे रहा है।
तस्वीरें उस समय की हैं जब राघव राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के बाद सदन से बाहर आ रहे थे। तभी कौआ उन पर हमला कर देता है। जिसे देखकर राघव चौंक जाते हैं और उससे बचने के लिए नीचे झुक जाते हैं।
ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए BJP के दिल्ली हैंडल ने AAP नेता पर हिंदी फ़िल्म के गाने, "झूठ बोले कौवा काटे" इस टैग के साथ तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
कई ट्विटर यूजर्स ने तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वे चड्ढा के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। एक यूजर ने ये भी कहा, ''दिल बहुत परेशान है'' एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि यह अपशकुन था।
इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- लोकतंत्र पर सीधा हमला। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौवे ने चोंच मार दी।
वहीं, अंशुमन नाम के यूजर ने कटाक्ष के लहज़े में लिखा- देख रहे हो विनोद, कौवे भी नहीं छोड़ रहे हैं। एक अन्य ट्विटर यूजर विक्रम तिवारी ने घटना पर सहानुभूति जताते हुए लिखा कि आप सांसद राघव चड्ढा पर संसद परिसर में एक कौवे ने हमला कर दिया, दिल बड़ा बेचैन है।
मणिपुर हिंसा को लेकर आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित करने पर राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर में न सिर्फ संविधान के अनुच्छेद 355 और 356 का उल्लंघन हुआ है, बल्कि वहां मानवता भी शर्मसार हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था केंद्र व राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गयी है। केंद्र सरकार को मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार को तुरंत बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।