सचिन-सीमा को एक लाख की नौकरी का ऑफर, गुजरात से पेशकश


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया है..!

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भागकर भारत आ गई सीमा हैदर और भारतीय युवक सचिन मीणा तमाम कानूनी परेशानियों के बावजूद चर्चा में हैं और कमाई की दहलीज पर भी हैं। दोनों की लव स्टोरी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। दोनों के पास एक साथ तीन-तीन गुड न्यूज आई हैं। उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया है। कारोबारी ने कहा है कि दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी दी जाएगी। 

दरअसल, सीमा- सचिन के परिवार के आर्थिक संकट से जूझने की खबरों पर कारोबारी ने दरियादिली दिखाई है। यानि सीमा सचिन प्रति महीना 1 लाख रुपये उस कारोबारी के पास नौकरी करके कमा सकेंगे। बताया जाता है कि गत दिवस ग्रेटर नोएडा के रबूपुर गांव में जब एक डाकिया अनजान चिट्ठी लेकर सचिन-सीमा के घर पहुंचा तो हड़कंप मच गया। सीमा उस चिट्ठी को खोलना चाहती थी लेकिन उसकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। फिर पुलिस के जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, अधिकारियों के आदेश पर चिट्ठी खोली गई तो पता चला कि उसे गुजरात के एक कारोबारी ने सचिन और सीमा को लिखी है।

फिल्म में काम का ऑफर

दूसरी गुड न्यूज दोनों के लिए यह रही कि हाल ही में उन्हें एक मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म में काम का ऑफर दिया है। वो सीमा के घर जाकर एडवांस में चेक देने को भी तैयार थे। हालांकि इस ऑफर पर सीमा - सचिन के घरवालों ने कहा था कि जब तक उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे।

यूट्यूब-इंस्टाग्राम से कमाई: कमाई का तीसरा मोर्चा यह है कि दोनों अब इतने फेमस हो चुके हैं कि उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। कई यूजर्स उन्हें फॉलो कर रहे हैं। इसी तरह सब्सक्राइबर्स बढ़ते गए तो वहां से भी उनकी कमाई हो सकती है। दोनों को रील्स बनाने का भी शौक है।