घर में रहकर महिलाये स्वयं को आगे कैसे बढ़ाये--
- हाउसवाइफ भी शुरू कर सकती हैं कंसल्टेंसी का काम
- पत्रिका और अखबार में सिटीजन जर्नलिस्ट कैटेगरी में लिखने का मौका
- योगा इंस्ट्रक्टर बनकर भी आप मोटी कमाई कर सकती हैं
यह अक्सर पाया गया है की महिलाओ को घर, बच्चे और ऑफिस की जिम्मेदारियों के कारण मजबूर होकर अपना अपनी पढाई या अपना करियर छोड़ना पढता है, जो काफी तकलीफ भरा निर्णय होता है| यदि आप को किसी कारण से अपनी जॉब को अलविदा कहना पड़ा है तो निराश हो कर घर पर बैठने की जरुरत नहीं है क्योकि आप घर रह कर भी स्वयं को आगे बढ़ा सकती है|

आज हम आपको बताएँगे की घर में रह कर भी आप पैसे कैसे कमा सकती है और अपना करियर बना सकती है -
फ्रीलान्स ब्लॉगर - जी हाँ, यदि आपको लिखना और पढ़ना अच्छा लगता है तो आप फ्रीलान्स राइटर या फ्रीलान्स ब्लॉगर बन सकती है| चाहे तो अपनी वेबसाइट भी बना कर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर आप पैसा कमा सकती है| आप फ्रीलान्स ब्लॉगर बनया राइटर बन किसी नई एजेंसी या मैगज़ीन के लिए भी लिख सकती है| वह भी घर बैठे|
इमेज डिजाइनिंग आज के ऑनलाइन दौर में पैसा की यदि आप चाह रखते है तो और यदि आपमें इमेजिनेशन की कला है साथ आपको डिजाइनिंग का सही ज्ञान है तो आप घर बैठे पैसा कमा सकते है| इमेज डिज़ाइन कर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते है| अच्छी बात है यह है की वैसे तो बहुत सारे फ्री ऑनलाइन टूल मौजूद है जिनकी मदद से आप आसानी से क्रिएटिव इमेजेज बना सकते है, और एक अच्छी इमेज डिज़ाइनर के तौर पर अपना करियर बना सकती है|
केक बेकर - अधिकतर महिलाओ के लिए खाना बनाना एक शौक होता है| यदि आप भी उन में से एक है तो अपने इस शौक के जरिये भी पैसा कमा सकती है| यदि आपको कुकिंग का शौक है तो आप अलग अलग तरीके के केक बना कर भी बेचसकते है| थीम बेस्ड केक्स बना कर आप बहुत पैसा कमा सकते है| यह आप पर निर्भर करता है आप चाहे तो घर पर कुकिंग क्लासेज भी ले सकती है और पैसा कमा सकती है|

खाना बनाने को हमेशा ही किसी काम की गिनती में नहीं रखा जाता लेकिन टेस्टी खाना खाए बिना किसी का काम भी नहीं चलता। ऐसे में आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्ट ऑप्शन है। यानी, आप घर बैठे टिफिन सिस्टम शुरू कर सकती हैं, जो आपको अच्छी इनकम का मौका देता है।
आप कॉपीराइटर भी बन सकती है - कॉपीराइटर बन आप बहुत सारा पैसा घर बैठे कमा सकती है | इसके लिए आपको एडवरटाइजिंग की गहरी समझ और शब्दो का सही उपयोग करना आना चाहिए|
मेकअप एंड ब्यूटी
आज के दौर में मेकअप एंड ब्यूटिशियन को महिलाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार के तौर पर अपनाया है। शुरुआत एक छोटे से ब्यूटी पार्लर से की जा सकती है। भविष्य में आप बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास शॉप या अलग से कोई जगह हो। आप घर बैठे भी एक दो क्लाइंट को सेवा दे सकते हैं। इससे आपकी कमाई भी होती रहेगी और घर पर रहने से बोझ भी नहीं बढ़ेगा।
ट्यूशन
अपनी पढ़ाई को समय के साथ भूल जाने से अच्छा है आप खुद शिक्षक बन जाएं और जो आपने सीखा है, वो दूसरों को भी पढ़ा सकें। घर पर ट्यूशन लेना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता और आप भी समय के साथ अपडेट रहेंगी। आजकल मेट्रो शहरों में एक बच्चे को पढ़ाने के लिए ट्यूशन सेंटर 500 से 1000 रुपए तक चार्ज करते हैं।
ऑनलाइन सर्वे जॉब
पिछले कुछ समय मेंऑनलाइन सर्वे जॉब की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके तहत सर्वे कंपनियां यूजर्स को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए इनपुट प्रोवाइड करने का काम देती हैं। इस जॉब की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस सर्वे के लिए आपको कोई इंवेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती। हर सर्वे के
लिए कंपनी आपको पैसे या रिवार्ड पॉइंट्स
देती है, जिनको आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
हॉबी क्लासेस

आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी रही है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह बनाने के साथ अच्छी कमाई भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको रोजाना ट्यूशन देने की भी जरूरत नहीं है।हफ्ते में आप सिर्फ तीन से चार क्लास भी ले सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपए या उससे अधिक भी चार्ज किया जाता है।
What are the advantages of working from home?
A remote job gives you a lot of benefits, which includes:
Flexible working hours
(For mothers) Stay close to your children
Save time by not traveling every day to and from the workplace
Earn money
Connect with people
Seamless work-life balance
Having said that, a remote job may get challenging in many ways. Work from home opportunities have a few disadvantages too such as:
Initial hiccups
Poor guidance
Distractions
Taken for granted by employers
Pay not as hefty as full-time jobs, although this may not always be the case
work from home options for ladies in india,work from home packing,work from home for women,work from home ideas,female occupations list,online jobs for womens at home,work from home ideas india,work from home jobs,work from home for women,online jobs for womens at home,work from home packing,small business for ladies at home,work from home jobs,jobs for housewives sitting at home,work for women's at home in india,amazon work from home,