‘तुम्हारी शादी करवा के तुम्हें मार डालेंगे और तुम्हारी औरतों को विधवा कर देंगे’


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गंभीर अपराधों से लदा एक बदमाश बेखौफ होकर धमकी भरा वीडियो वायरल कर रहा है..!!

इंदौर: शहर में अपराधों को अंजाम देकर दहशत फैलाने वालों के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह लगातार हाथ-पैर तुड़वा रहे हैं, लेकिन लगता है कि इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गंभीर अपराधों से लदा एक बदमाश बेखौफ होकर धमकी भरा वीडियो वायरल कर रहा है। 

हत्या में जमानत पर चल रहे इस बदमाश ने ये हिमाकत बाउंड ओवर अवधि में की है और पुलिस है कि कार्रवाई के बजाय बहानेबाजी में उलझी है। 

जानकारी के अनुसार पालिया (हातोद) निवासी अमन पिता मोहनलाल पटेल ने पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। इसमें वह नाम लिए बिना कुछ लोगों को गालियां दे रहा है। धमका रहा है कि वह हत्या कर उनकी पत्नियों को बेवा कर देगा।

वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर खुलासा फर्स्ट ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि वह कातिलाना हमले के फरियादी पक्ष को धमकी दे रहा है। वह अपने वाट्स एप स्टेट्स पर रोजाना उलटी गिनती (काउंट डाउन) भी डालता है। संभवत: अमन पटेल वीडियो डालने के अलावा फरियादी पक्ष में दहशत फैलाकर केस को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहा है।