अमेरिका की टाइम मैगज़ीन ने WhatsApp-BJP की साँठ-गाँठ का खुलासा किया:- राहुल गांधी


स्टोरी हाइलाइट्स

अमेरिका की टाइम मैगज़ीन ने WhatsApp-BJP की साँठ-गाँठ का खुलासा किया:- राहुल गांधी राहुल गांधी ने एक बार फिर BJP को निशाने पर लिया है| राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका के टाइम मैग्जीन (Time Magazine) ने BJP और WhatsApp के बीच की सांठगांठ को उजागर किया है| राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि WhatsApp पर BJP का नियंत्रण है| https://twitter.com/RahulGandhi/status/1299673081527533568?s=20 राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिका(America) के टाइम मैग्जीन(Time Magazine) ने WhatsApp-BJPकी सांठगांठ को उजागर किया है| WhatsApp का इस्तेमाल भारत की 40 करोड़ जनता करती है और वह पेमेंट सेवा भी शुरू करना चाहता है| इसके लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है| इस तरह से WhatsApp पर BJP का नियंत्रण है|