Viral Video 2023: आज के इस डिजिटल युग ने परिवार के साथ बैठकर खाना खाने की आदत को भी पूरी तरह से बदल दिया है. बच्चे हो या फिर बड़े हर कोई मोबाइल-लैपटॉप में इतना व्यस्त रहते हैं कि परिवार के साथ बैठकर खाना खाने तक का समय नहीं हैं. या फिर खाना खाते समय भी उनका पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ गेम खेलने या मूवी देखने में ही रहता हैं.
ऐसे में परिवार वालों के साथ ठीक से बातचीत भी नहीं हो पाती हैं. ये समस्या किसी एक घर की नहीं बल्कि सभी जगह माहौल कुछ ऐसा ही बना हुआ है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो फिर इसका असरदार उपाय भी जान लीजिये. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस उपाय के ज़रिये आप घर के सभी सदस्यों को एक साथ बैठकर खाना खिला सकते हैं.
देंखे वायरल वीडियो:
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला खाने से पहले परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल-लैपटॉप अपने पास जमा कर लेती है. उसके बाद ही खाना सर्व करती है. सोशल मीडिया यूजर्स अब इस महिला के काम की तारीफ कर रहे है.
लोगों का कहना है कि हर घर में ऐसी ही व्यवस्था होनी चाहिए ताकि परिवार साथ मिलकर खाना खा सकें. इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट के ज़रिये कई जोरदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, हमारे घर भी ऐसे ही होता है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सही Rule है.