जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवा बेटे ने अपने पिता को मार डाला. बेटे ने पिता की हत्या कर दी और इसके बाद उसकी लाश ठिकाने लगाने के लिए निकल पडा. उसने बोरी में शव रख लिया था और इसे बाइक पर रखकर ले जा रहा था. रास्ते में पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने पुलिस को उलझाने की कोशिश की लेकिन अंतत: उसका राज खुल गया.
पनागर में रहने वाले अमन बंशकार ने सोमवार देर रात पिता रामलाल बंशकार की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अमन ने पिता के शव को बोरी में भरा और बाइक में रखकर उसे फेंकने ले जा रहा था। मंगलवार सुबह लगभग 4:00 बजे वह महाराजपुर के पास पहुंचा ही था कि वहां तैनात अधारताल पुलिस ने संदेह होने पर उसे रोका। अमन ने पुलिस से कहा कि बोरे मे सब्जी है, लेकिन जब पुलिस ने बोरे को खोल कर देखा तो उसमें रामलाल का शव निकला। मृतक के हाथ और पैर बंधे हुए थे। जानकारी लगते ही पनागर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
पूछताछ में अमन ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में पिता उससे व उसकी मां से मारपीट करता था। सोमवार रात भी पिता ने उससे और उसकी मां से मारपीट की जिसक कारण गुस्सा होकर अमन ने उसकी हत्या कर दी। वह शव को ठिकाने लगाने के मकसद से देर रात घर से निकला था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.