कौन चला रहा इंदौर में समानांतर सरकार? कैलाश विजयवर्गीय का खुलासा


स्टोरी हाइलाइट्स

कौन हैं इंदौर के दादा दयालु? कैलाश विजयवर्गीय के कुबूलनामें ने बढ़ाया सियासी पारा

इंदौर में दादा दयालु की समानांतर सरकार चलती है- विजयवर्गीय.

इंदौर : जोबट के इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे आदिवासी युवाओं के लिए आयोजित सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ ऐसी बातें कहीं जो चर्चा का विषय बन गई। युवाओं को लुभाने की कवायद में कैलाशजी ने अपने आपको सुप्रीम कोर्ट और रमेश मेंदोला समानांतर सरकार चलाने वाला बता दिया। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति की

इंदौर में दादा दयालु की समानांतर सरकार चलती है।

कैलाशजी ने आदिवासी युवाओं से कहा कि शिवराज सरकार ने उनकी किराए की समस्या हल की है। आगे भी उन्हें किसी तरह की समस्या हो तो वे सीधे विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय या उनसे संपर्क कर सकते हैं। कैलाशजी ने युवाओं से कहा सरकार का काम सरकार करती है पर आपका जो काम सरकार नहीं कर सकती, वह काम दादा दयालु याने रमेश मेंदोला कर सकते हैं। कैलाशजी आगे ये भी बोल गए कि इंदौर में दादा दयालु की समानांतर सरकार चलती है।

बीजेपी कार्यालय में स्थापित हो ट्रायबल वेलफेयर डेस्क ।

कैलाश विजयवर्गीय ने मेंदोला और अन्य बीजेपी नेताओं को सुझाव दिया कि बीजेपी दफ्तर में ट्रायबल वेलफेयर डेस्क की स्थापना की जाए, जिससे ट्रायबल युवा अपनी समस्याओं को लेकर वहां जा सके और उनका निराकरण हो सके।