स्टोरी हाइलाइट्स
Bhopal: Companies from countries bordering India have been banned from participating in various tenders of Madhya Pradesh government. In this regard, the State Finance Department has issued instructions to all departments.
मप्र के टेण्डरों में पड़ौसी देशों के भाग लेने पर लगाई रोक
डॉ. नवीन जोशी
भोपाल।मप्र सरकार के विभिन्न टेण्डरों में भारत की सीमा से लगे देशों की कंपनियों के भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
राज्य के वित्त विभाग ने ये निर्देश भारत सरकार के आदेशों पर निकाले हैं। यह कदम भारत डिफेन्स मामलों के संबंध में उठाया गया है। भारत की सीमा से लगे देशों की कंपनियों को मप्र के टेण्डरों में भाग लेने पर पहले विदेश मंत्रालय एवं होम मिनिस्ट्री में अपना पंजीयन कराना होगा तथा विदेश मंत्रालय से पालिटिकल क्लीयरेस एवं होम मिनिस्ट्री से सिक्युरिटी क्लीयरेंस लेनी होगी। इसके लिये मप्र सरकार को सत्राम प्राधिकारी भी नियुक्त करना होगा जो इन मामलों को देखेगी।
प्रदेश में अब जब भी ग्लोबल टेण्डर जारी होंगे तब राज्य सरकार को भारत सरकार के केबिनेट सेके्रटरी को प्रत्येक त्रैमास में इसकी जानकारी भेजनी होगी कि उसने विदेशी कंपनियों के संबंध में जारी प्रोटोकाल के संबंध में क्या-क्या कार्यवाही की। अक्टूबर से दिसम्बर 2020 के त्रैमास की जानकारी 15 जनवरी 2021 को भेजी है।
माइक्रो सिंचाई परियोजनाओं के निरीक्षण हेतु दल गठित
राज्य के जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता मदन सिंह डाबर ने विभाग में संचालित मइक्रो सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति एवं अनुश्रवण हेतु निरीक्षण दलों का गठन किया है। इन दलों को हर माह निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन माह की दस तारीख तक देना होगा।
ये बनाये गये दल प्रमुख :-
यमुना बेसिन में चंबल एवं सरकुला प्रोजेक्ट हेतु एससी घाटोले, राजगढ़-दतिया मंडल में लोअर ओर, चंदेरी, बाणसुजारा एवं मां रतनगढ़ प्रोजेक्ट हेतु एनके परिहार, सागर मंडल में रुझं मझगई, पवई, सीतानगर, सजली, सतधारा एवं आपचन्द प्रोजेक्ट हेतु अतिनल सिंह, बीना मंडल में बंडा, हनौता, कैथ, कदन, जुडी एवं पंचमनगर प्रोजेक्ट हेतु दीपक सातपुते, मोहनपुरा कुण्डलिया मंडल के अंतर्गत मोहनपुरा एवं कुण्डलिया प्रोजेक्ट हेतु वीएस टेकाम, गंगा बेसिन रीवा में नईगढ़ी, रामनगर, गौंड, हरवार एवं झिन्ना प्रोजेक्ट हेतु मजहर खान, सरदार सरोवर मंडल में शामगढ़ सुवासरा एवं गरोठ प्रोजेक्ट हेतु जीपी सोनी, नर्मदा ताप्ती मंडल में भाम राजगढ़, उलिया, बरखेड़ा व माही प्रोजेक्ट हेतु ओपी गुप्ता, होशंगाबाद मंडल में परसौध, निरगुढ़, वर्धा, गढ़ा, घोघरी एवं मेधा प्रोजेक्ट हेतु शिरिष मिश्रा, वैनगंगा बेसिन में पेंच, छिन्दवाड़ा काम्प्लेक्स व हिरन छितकुदरी बघरजी प्रोजेक्ट हेतु विकास नरवाल, चंबल बेतवा मंडल में पार्वती, सुठालिया एवं कन्याखेडी प्रोजेक्ट हेतु जीएस कुसरे तथा बेतवा मंडल में बीना व कोथा प्रोजेक्ट हेतु शिरिष कुशवाह दल प्रमुख बनाये गये हैं।