• India
  • Sat , May , 17 , 2025
  • Last Update 04:12:PM
  • 29℃ Bhopal, India

पाक को सुधरने का लास्ट चांस

सार

पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का एक-एक शब्द पाकिस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं है. भारतीय सेनाओं ने सीमाओं से आगे जाकर पाकिस्तान के सीने पर वार किया है, तो पीएम मोदी ने उनके दिल को छलनी कर दिया है. शब्दों के एक-एक गोले ने पाक के बर्बाद भविष्य की ओर इशारा किया है..!!

janmat

विस्तार

    पाक को सुधरने के लिए यह लास्ट चांस है. ऑपरेशन सिंदूर जारी है. दुश्मन की हर हरकत पर कड़ी नजर है. आतंकवाद के विरुद्ध भारत की युद्ध नीति साफ है. टेरर के साथ टॉक और ट्रेड का सवाल नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग का समय समाप्त हो गया है. आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारने का न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है. 

    अभी तक भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने खुले और कड़क शब्दों में पड़ोसी पाकिस्तान को सबक नहीं सिखाया था. सैन्य कार्रवाई भले रुक गई है, लेकिन भारत ने अब तक जो कूटनीतिक और राजनीतिक फैसले लिए हैं, वह जारी रहेंगे. खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. इसका मतलब है, कि सिंधु जल समझौता स्थगित बना रहेगा. पाकिस्तान को भारत की वाटर स्ट्राइक के दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

    यह पहला मौका है, जब भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर पीओके पर विश्व समुदाय के सामने अपना दावा पेश कर दिया है. पाकिस्तान से टॉक और ट्रेड पहले से ही बंद है. पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि यह आगे भी बंद रहेगा. पाकिस्तान से अगर बात होगी तो वह केवल पीओके और आतंकवाद पर होगी. जब कश्मीर पर कोई बात ही नहीं होगी तो फिर किसी तीसरे पक्ष का तो सवाल ही उपस्थित नहीं होता.

    भारत से अब तक लड़े गए युद्ध की नीति पर ही पाकिस्तान इस बार भी सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा था. भारतीय सेना ने पाक के भीतर घुसकर उसके एयरबेस बर्बाद कर दिए. आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि आतंकवादियों ने भारत की बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने उनके हेडक्वार्टर उजाड़ दिए. भारतीय सेनाओं को सैल्यूट करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री कहते हैं, जब तक पाकिस्तान सैन्य कार्रवाही रोकने के लिए विश्व से गुहार लगाता, तब तक भारत ने आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया था. आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया था. पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को खंडहर बना दिया गया था.

    सिंधु जल समझौता स्थगित करने से पाकिस्तान में अफरा-तफरी मची हुई है. वहां के नेता लगातार पानी रोकने पर खून बहने की धमकियां दे रहे थे. भारत के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में साफ कहा कि भारत का मत साफ है, कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते हैं.

    पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश पाकिस्तानी नागरिकों को उनके भविष्य के लिए भी बड़ी नसीहत कही जा सकती है. पीएम ने कहा कि पाकिस्तानी फौज और सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद और पानी दे रहे हैं, वह एक दिन पाक को ही समाप्त कर देगा. विश्व समुदाय को भी मोदी ने साफ संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी है. अमेरिका, लंदन और भारत में घटित आतंकवादी घटनाओं के तार पाकिस्तान से ही जुड़ते हैं. आतंकवाद पूरे विश्व की समस्या है. उसके खिलाफ युद्ध में कोई भी देश पीछे नहीं रह सकता.

    पाकिस्तान अपने अंतर्विरोधों से ही विखंडन की ओर बढ़ रहा है. पोओके पर भारत का दावा है, तो बलूचिस्तान और खैबरपख्तूून में जन आंदोलन चल रहे हैं. पाक सेना अपने अंदरुनी हालातों से ही घिरी हुई है. पीएम मोदी का राष्ट्रवाद विश्व ने देखा है. पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की होगी कि, उसकी सीमा में घुसकर इतनी बड़ी तबाही मचाई जाएगी. पहलगाम घटना को निजी तौर से गंभीर पीड़ादायक मानते हुए मोदी ने साफ कर दिया, आतंकवाद के विरुद्ध ना भारत रुका है और न रुकेगा.

    पाकिस्तान को सुधरने का लास्ट चांस है. अपने देश के भीतर आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को मिटाने के लिए अगर पाक सेना और वहां की सरकार ने ईमानदारी से काम नहीं किया तो, फिर आतंकी ठिकानों को मिटाने का काम भारत करेगा. ऑपरेशन सिंदूर से यह साबित कर दिया गया है और भविष्य में भी यह ऑपरेशन चलता रहेगा.  पीएम मोदी ने पाकिस्तान को यह भी बता दिया है कि आतंकवादियों और उनके आकाओं और सरकार में कोई अंतर नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि आतंकवाद से युद्ध में पाकिस्तान पर हमला होना स्वभाविक प्रक्रिया होगी और भारत इससे पीछे नहीं हटेगा.

    अभी तक पाकिस्तान भारत को न्यूक्लियर पावर होने की ब्लैकमेलिंग करता रहा है. हर बार सीधे युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है, लेकिन युद्ध जीतने के बाद भी पाकिस्तान को विभिन्न समझौतों के जरिए राहत मिलती रही. यह पहला अवसर है, जब भारत ने न्यूक्लियर पावर की परवाह किए बिना पाकिस्तान के भीतर उनके सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ बताया कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेगा. अब पाकिस्तान के सामने अपने न्यूक्लियर पावर को बचाने की चुनौती है. 

    पड़ोसी से युद्ध कोई सुखद स्थिति नहीं है. राष्ट्र और देश के लोगों की सुरक्षा के लिए युद्ध अगर रास्ता है, तो उससे पीछे भी नहीं रहा जा सकता. आतंकवाद से युद्ध भारत का संकल्प है. भारत की करुणा आक्रामक हो गई है. पीएम ने आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर भारतीय सेना को सैल्यूट करते हुए कहा कि उनके पराक्रम और वीरता ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है.

    दुनिया के नक्शे पर पाकिस्तान को बने रहना है, तो उसे सुधरना ही पड़ेगा. यह उसके लिए अंतिम मौका है. इस मौके को अगर उसने गंवाया तो फिर उसका भविष्य अंधकार में चला जाएगा. मोदी का बॉडी लैंग्वेज यही कह रहा है, कि भारतीय सेनाओं के शौर्य ने देश के साथ ही उनका भी आत्मबल बढ़ाया है. मोदी की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही है. ऐसी ही खुशी पूरे देश में फैली हुई है. अभी तो यह पाकिस्तान के घमंड और दुस्साहस के ख़ात्मे की शुरुआत है.