MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए राजनीतिक दल अलग-अलग तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं. एक के बाद एक सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर रही हैं.
बीजेपी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. अब इस लिस्ट में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की ‘आजाद समाज पार्टी’ भी शामिल हो गई है.
मध्य प्रदेश के चुनावी रण में एंट्री के साथ ही पार्टी ने अपने 6 उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवारों की पहली सूची में ‘आजाद समाज पार्टी’ ने सांवेर, दिमनी, मुंगावली, अटेर, शमशाबाद, बुरहानपुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं.
पहली लिस्ट में ये प्रत्याशी शामिल-
‘आजाद समाज पार्टी’ ने इंदौर जिले की सांवेर सीट से विनोद यादव, मुरैना जिले की दिमनी से अनिल सिंह गुर्जर, अशोकनगर जिले की मुंगावली सीट से दौलत प्रताप लोधी, भिंड जिले की अटेर से राधेश्याम बघेल, विदिशा जिले की शमशाबाद सीट से मार्वन सिंह, बुरहानपुर सीट से दत्तु मेंढे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि प्रदेश की सत्ता पर लंबे से क़ाबिज बीजेपी ने सबसे पहले 39 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सभी को हैरान कर दिया था. फ़िलहाल, बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती हैं. लेकिन, कांग्रेस ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की हैं.