थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे चिराग पासवान, समेत ये लोग कही ये बात


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कंगना को थप्पड़ मारने के बाद थप्पड़ मारने वाले जवान ने कहा कि वह किसान आंदोलन के दौरान कंगना के 100-100 रुपये वाले बयान से नाराज थी..!!

बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत का थप्पड़ कांड इस वक्त चर्चा में है। कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद थप्पड़ मारने वाले जवान ने कहा कि वह किसान आंदोलन के दौरान कंगना के 100-100 रुपये वाले बयान से नाराज थी।

अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच हाजीपुर बिहार सांसद नेता चिराग पासवान भी कंगना के सपोर्ट में उतर आए हैं। 

चिराग ने कहा है, कि - ''अगर आपको विरोध था तो आप उनके (कंगना के) सामने खड़े होकर अपना विरोध दर्ज करातीं आप उनको बतातीं कि आपने जिनके बारे में कहा वो मेरी मां हैं...जो भी आपको अपनी बात रखनी थीं आप ऊंचे स्वर में रख देतीं, पर मर्यादित शब्दों में और मर्यादित आर्चण के साथ आप बात रखती जो ज्यादा इम्पैक्टफुल रहता..'' 

हिमाचल के कुछ अधिकारियों ने कंगना का समर्थन किया है। इन अधिकारियों में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और डीएसपी अजय ठाकुर और एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा शामिल हैं।

डीएसपी अजय ठाकुर ने लिखी यह बात- 

अजय ठाकुर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखकर कंगना रनौत का समर्थन किया है। उन्होंने कंगना के समर्थन में पोस्ट करते हुए लिखा कि वर्दी की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, जब आपको वर्दी मिलती है तो वह बहुत जिम्मेदारी लेकर आती है, इसकी गरिमा बनाए रखें। अगर रक्षक ही शिकारी बन जाए तो समाज में वर्दी का महत्व ही खत्म हो जाएगा।

ओशिन शर्मा ने भी CISF जवान पर जमकर भड़ास निकाली,

इस बीच कंगना के समर्थन में उतरीं AHS अधिकारी ओशिन शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि माननीय सांसद लोकसभा सांसद मंडी कंगना रनौत जी के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना अशोभनीय है। हम CISF कर्मियों का दिल से सम्मान करते हैं, लेकिन ड्यूटी के दौरान कर्तव्य हमारी भावनाओं पर हावी हो जाते हैं और हम रक्षक बन जाते हैं।