रांची में 'प्रकट' होते ही CM हेमंत सोरेन ने की विधायकों के साथ बैठक, जानिए पूरी कहानी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 40 घंटे बाद रांची पहुंच गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय सोरेन की तलाश कर रहा है. ईडी की टीम उनसे कथित जमीन धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करना चाहती है.

Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड में बीते कुछ घंटों से सियासी हलचल काफ़ी तेज हैं. ईडी की टीम कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास समेत रांची में तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं.

ED की टीम ने सोमवार को उनके दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित आवास सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी की. इस पूरे एक्शन के दौरान टीम ने तलाशी अभियान में दो बीएमडब्ल्यू कार से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और 36 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं. लेकिन, इस एक्शन के दौरान हेमंत सोरेन खुद लापता हो गए थे. 

अब ऐसे में आज यानी 30 जनवरी को दोपहर में सीएम हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने आवास पर पहुंचे. यहां सीएम ने सबसे पहले विधायकों के साथ बैठक की. हालांकि, वह दिल्ली से रांची कब और कैसे पहुंचे इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. 

इस बीच झारखंड में सियासी हलचलें तेज होते ही रांची में तीन जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास, ईडी ऑफिस और राजभवन के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है.

हाल ही में ईडी ने उन्हें 10वां समन भेजा है और 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पेश होने के लिए कहा था. अगर इस बार भी हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो एजेंसी उनके आवास पर जाकर पूछताछ करेगी. वहीं, इन सबके बीच सीएम सोरेन ने पत्र लिखकर ईडी पर राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि इस मामले में ईडी ने 20 जनवरी को पहली बार सीएम सोरेन का बयान दर्ज किया था. ईडी के अधिकारियों ने लगभग सात घंटों के दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किया था. ख़बरों की मानें तो उस दिन पूछताछ खत्म नहीं हुई थी, इसलिए नया समन जारी किया गया है. 

एजेंसी के मुताबिक, यह जमीन घोटाले से जुड़ा एक मामला है. इस जमीन का मालिकाना हक माफिया के पास है. ईडी ने अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं.