पार्टी में चल रही नेताओं की भगदड़ के बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार को दिल्ली में होने जा रही है। बैठक में दूसरी सूची के नामों में मध्यप्रदेश की आधी सीटों पर मंगलवार को उम्मीदवार घोषित कर सकती है। कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची 3 दिन पहले जारी की है।
कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली CEC बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे। उम्मीद है कि इसमें प्रदेश की करीब 15 सीटों पर नामों की सहमति बन सकती है।
कांग्रेस को अपने नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ने के कारण लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी के बीजेपी जॉइन करने के बाद अब होशंगाबाद और धार में नए सिरे से चेहरों पर मंथन करना पड़ रहा है।
इससे पहले भी सोमवार को भी पार्टी से नेताओं के मोहभंग होने का सिलसिला जारी रहा। सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय चौबे ने सोमवार को बीजेपी जॉइन कर ली। उनका नाम सागर लोकसभा सीट के दावेदारों में शामिल था।