विकास दर में गिरावट सभी के लिए चिंताजनक, सार्थक कदम उठाएं नौकरशाहः रघुराम राजन


स्टोरी हाइलाइट्स

Reserve Bank Of India के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि ..... कि नौकरशाही से सार्थक कदम उठाने का आह्वान किया। सार्थक कदम

विकास दर में गिरावट सभी के लिए चिंताजनक, सार्थक कदम उठाएं नौकरशाहः रघुराम राजन
Reserve Bank Of India के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि में 23.9 फीसद के संकुचन को 'चिंताजनक' करार देते हुए कहा कि नौकरशाही से सार्थक कदम उठाने का आह्वान किया। रघुराम राजन ने कहा कि वर्तमान संकट के समय विचारशील और सक्रियता के साथ काम किए जाने की जरूरत है। रघुराम राजन ने कहा कि 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शुरुआत में काफी अधिक सक्रियता के बाद यह कुंद होता प्रतीत हो रहा है।' राजन ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा है, ''आर्थिक वृद्धि में तेज गिरावट हम सभी के लिए चिंताजनक है। भारत में 23.9 फीसद का संकुचन देखने को मिला है, जबकि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल इटली में 12.4 फीसद और अमेरिका में 9.5 फीसद का संकुचन देखने को मिला है।''
https://twitter.com/ians_india/status/1302859158593527811?s=20
शिकागो यूनिवर्सिटी (Chicago University) में प्रोफेसर रघुराम राजन ने कहा कि भारत में Covid-19 महामारी का प्रकोप अब भी बना हुआ है। ऐसे में Coronavirus संक्रमण के काबू में आने तक गैर-जरूरी खर्चे और खासकर रेस्टोरेंट जैसी अधिक सम्पर्क वाली सेवाओं पर लोग कम खर्च करेंगे और संबंधित उद्योग में सुस्ती बनी रहेगी।

 Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से