Fire In Holi Special Train: होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Fire In Holi Special Train: होली के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया..!!

Fire In Holi Special Train: बिहार के कारीसाथ स्टेशन के पास होली स्पेशल ट्रेन (01410) में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 3 एसी बोगी आग की चपेट में आ गईं. हालांकि, इसमें किसी यात्री की जान जाने या जलने की सूचना नहीं है. मौके पर रेलवे के अधिकारी सहित पुलिसकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक ऐसी बोगी और एक अन्य बोगी पूरी तरह जल चुका थी. 

खबरों के मुताबिक, ये घटना 26 मार्च की बताई जा रही है. आग लगने की सूचना आरा के स्टेशन मास्टर एनके राय ने दी. आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. ग्रामीणों का सहयोग से कम समय और संसाधन के कमी में भी आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. होली के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी, जिसकी वजह से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

खबरों के मुताबिक, होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से शुरू होकर मुंबई जा रही थी. तभी आरा स्टेशन पर स्टॉपेज था और जैसे ही आरा से ट्रेन चलनी शुरू हुई तो अचानक आग लग गई. कारीसाथ स्टेशन पहुंचने तक तीन बोगियां पूरी तरह से आग के चपेट में आ गईं. गनीमत रही की जिस बोगी में आग लगी उसमें किसी यात्री का रिजर्वेशन नहीं था लेकिन कुछ लोकल यात्री सफर कर रहे थे, जिन्होंने आग लगते ही ट्रेन से कूद कर जान बचाई.

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने इस घटना के संबंध में बातचीत करते हुए बताया ट्रेन के जिस कोच में आग लगी उसमें यात्री नहीं थे, त्योहार के कारण इसमें किसी का रिजर्वेशन नहीं था. इस घटना के कारण करीब पांच घंटे तक परिचालन बाधित हुआ है लेकिन अब इसका परिचालन शुरू हो गया है. ट्रेन में आग कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है.