तुलसी के उपयोग बेहद लाभकारी, लाये पवित्रता-दूर करे बीमारी 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

तुलसी के अंग, पत्ते, मंजरी, बीच की लकड़ी और जड़ सभी का उपयोग दवाओं के रूप में किया जाता है..!

भारतीय धर्म संस्कृति में तुलसी का एक अलग ही महत्व है। यहस्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी जरूरी है। तुलसी तीन प्रकार की होती है सफेद काली और राम तुलसी। तुलसी के अंग, पत्ते, मंजरी, बीच की लकड़ी और जड़ सभी का उपयोग दवाओं के रूप में किया जाता है।

आज हम बताएंगे दैनिक जीवन में तुलसी के उपयोग की वह आसान विधियां जिनसे आपको काफी फायदा होगा।

दैनिक जीवन में तुलसी का उपयोग

  • पीने वाले पानी के बर्तन में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें. इस जल का सेवन करने से उदर संबंधी कोई भी रोग नहीं होता.
  • तुलसी का पौधा आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक माना गया है. इसके आगे खड़े होने, पढ़ने, चिंतन-मनन करने, दीप जलाने और उसकी परिक्रमा करने से मानसिक शांति मिलती है.
  • सूर्य या चन्द्र ग्रहण के समय पीने के पानी में तुलसी के पत्ते डाल देने व खाद्य पदार्थों में भी रख देने से ग्रहण के समय दूषित हो गये पर्यावरण का प्रभाव नहीं पड़ता है.
  • स्नान करने से पहले पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें. कुछ देर बाद उस पानी से स्नान करें. इस प्रकार स्नान करने से किसी भी प्रकार का त्वचा रोग नहीं होता.
  • तुलसी के पत्ते चबाने से दांतों में कीड़े नहीं लगते. दांत मजबूत व चमकदार होते हैं और उनकी उम्र भी बढ़ 'जाती है.
  • तुलसी के रस से शरीर की मालिश करने पर हड्डियां मज़बूत बनती हैं, शरीर कांतिमय और निरोग रहता है.
  • तुलसी की गंध रक्त विकार को दूर करती है.
  • मन में कुविचार नहीं आते. तुलसी क्रोध को कम करती है.