Independence Day 2023 Live: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं. 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है. ये लगातार 10वीं बार है जब लाल किले पर पीएम मोदी ने तिरंगा फहराया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपने 10 साल के यूपीए कार्यकाल में लगातार 10 बार तिरंगा फहराया था. इस 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा हुई. इसके बाद लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया. लालकिले पर जाने से पहले पीएम मोदी दिल्ली के राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन देंखें-