MP: होशंगाबाद जिले के जंगलों में हों रही अवैध कटाई, अवैध रूप से काटे गए सागौन के पेड़.. 


स्टोरी हाइलाइट्स

होशंगाबाद: पिछले कई महीनों से जिले के जंगलों में अवैध कटाई का तांडव जारी है। इसके बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं

MP: होशंगाबाद जिले के जंगलों में हों रही अवैध कटाई, अवैध रूप से काटे गए सागौन के पेड़..    होशंगाबाद: पिछले कई महीनों से जिले के जंगलों में अवैध कटाई का तांडव जारी है। इसके बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाबई बागड़ा के जंगलों में निरंतर हो रही कटाई को लेकर पहले भी शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन वन कर्मियों पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई। विगत दिवस वन परिक्षेत्र सिवनी मालवा के आमाकटारा सर्किल में करीब 20-25 सागौन के पेड़ अवैध रूप से काटे गए हालांकि कटाई की भनक लगते ही वन विभाग की टीम ने वन माफियाओं को खदेड़ तो दिया लेकिन किसी को पकड़ने में कामयाबी हासिल न कर सके। बताया जाता है कि वन कर्मियों की आहट पाते ही सागवान माफिया कटर तथा आवश्यक सामग्री और काटी गई लकड़ियों को छोड़कर भाग खड़े हुए।       सूत्रों से पता चला है कि सिवनी मालवा क्षेत्र में वर्षों से पदस्थ वन कर्मियों द्वारा सागवान माफिया को धरपकड़ की कार्रवाई को लेकर मुख बरी की जाती है। जिससे वन माफिया सतर्क होकर भाग जाते हैं और वन विभाग की टीम हाथ मलते रह जाती है।