नाना-नानी से नाराज हो नाबालिग ने छोड़ा घर, अधेड़ ने उठाया फायदा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल से लापता किशोरी इंदौर में मिली, आरोपी अरेस्ट..!!

कोलार रोड इलाके से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने इंदौर से बरामद कर लिया है। पूछताछ में उसने नाना-नानी से नाराज होकर घर से निकलने के बाद एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा दुराचार करने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती 29 जनवरी को थाने पहुंचकर अपनी सोलह वर्षीय नाबालिग के घर से बगैर बताए कहीं चले जाने की शिकायत की। पुलिस ने इसम मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण किशोरी की तलाश में एक विशेष पुलिस टीम लगाई गई थी।

इसी बीच किशोरी के इंदौर में होने का पता चलने पर एक टीम इंदौर भेजी गई। टीम ने लापता बालिका को मयूर नगर, मूसाखेड़ी थाना आजाद नगर इंदौर से दस्तयाब किया। पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि वह अपने नाना-नानी से नाराज होकर घर से निकली थी। कजलीखेड़ा के पास उसे प्रताप सिंह चावला (50) मिला। प्रताप ने बालिका को होस्टल में रूम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसने इंदौर की टिकट कराकर बस में बिठा दिया था।