अब लघुवनोपज के निर्यात में जैविक प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ ने इसके लिये सेटअप बनाया है तथा जल्द ही सारी औपचारिकायें पूर्ण कर जैविक प्रमाण-पत्र जारी करना प्रारंभ कर दिया जायेगा..!!

भोपाल: अब राज्य का वन विभाग लघु वनोपज के विदेश में निर्यात के साथ जैविक प्रमाण-पत्र भी देगा जिससे उसकी गुणवत्ता पर सवाल नहीं उठे। इसके लिये प्रदेश के वनवासी बाहुल्य जिलों में लघुवनोपजों के लिये जैविक प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ ने इसके लिये सेटअप बनाया है तथा जल्द ही सारी औपचारिकायें पूर्ण कर जैविक प्रमाण-पत्र जारी करना प्रारंभ कर दिया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि लघुवनोपज संघ ने महुआ का लंदन निर्यात किया था परन्तु जिस निजी फर्म को यह महुआ लंदन ले जाना था वह नागपुर स्थित अपने गोदाम से इस महुआ को लंदन भेज ही नहीं पाई थी क्योंकि उसके पास जैविक प्रमाण-पत्र नहीं था तथा लघु वनोनपज संघ ने जैविक प्रमाण-पत्र जारी करने की व्यवस्था नहीं की थी।