सिंहस्थ में धर्म ध्वजा के लिये वन विभाग काष्ठ उपलब्ध करायेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पिछले सिंहस्थ में धर्मध्वजा के लिए 50-60 फीट ऊंचे दंड देवास जिले के कांटाफोड़ के अंतर्गत सेमली के वनक्षेत्र से लाए गये थे जिनका उपयोग 13 अखाड़ों ने किया था..!!

भोपाल: वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में धर्म ध्वजा के लिये राज्य का वन विभाग काष्ठ उपलब्ध करायेगा। 
दरअसल सिंहस्थ के समय यह धर्म ध्वजा अखाड़ों में लगाई जाती है। 

पिछले सिंहस्थ में धर्मध्वजा के लिए 50-60 फीट ऊंचे दंड देवास जिले के कांटाफोड़ के अंतर्गत सेमली के वनक्षेत्र से लाए गये थे जिनका उपयोग 13 अखाड़ों ने किया था। सिंहस्थ मेला प्रशासन ने उस समय इसके लिये वन समिति को 13 लाख रुपये दिये थे। 

ये दण्ड असल में यूकेलिपटस वृक्षों के थे। इस बार भी वन विभाग धर्म ध्वजा हेतु दण्ड उपलब्ध करायेगा जिसके लिये वन मुख्यालय ने निर्देश दिये हैं कि 1 मीटर गोलाई के अनुमानित 50 नग काष्ठ हेतु उपयुक्त प्रजाति के वृक्ष अभी से चयन कर लिये जायें ताकि सिंहस्थ के आयोजन हेतु आवश्यक काष्ठ समय पर उपलब्ध कराई जा सके।