अगर आप सवाल करें कि देश की सबसे चौड़ी टनल कहाँ हैं? तो उत्तर देश के दिल में छुपा मिलेगा| जी हाँ मध्यप्रदेश ...उपलब्धियों को जोड़ कर विकास की उड़ान भरने वाला वो प्रदेश, जहाँ जो भी होता है ..बस कमाल ही होता है|
अब एक और उपलब्धि इस प्रदेश के खाते में दर्ज हो चली है। भारत की सबसे चौड़ी और प्रदेश की सबसे लम्बी टनल ..मप्र के रीवा जिले की गूढ़ स्थित ग्राम बदवार के मोहनिया घाटी को बीच से काटकर गई है।
चलिए बताते हैं आखिर और कुछ ख़ास है इस टनल में-
- चुरहट बायपास में 3-3 लेन की 2 टनल बनाई गई है, जो आपस में 7 स्थानों पर जुड़ी हुई है।
-1 टनल में 1 तरफ से 3 वाहन एक साथ गुजर सकेंगे।
- टनल को बनाने में 1004 करोड़ रुपए की लागत आई है।
- इस परियोजना में 1 माइनर ब्रिज, 1 ओवर ब्रिज, 1 एक्वाडक्ट, 1 रेलवे ब्रिज के साथ कई छोटे पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है।
- यातायात सुगम करने दोनों टनल के बीच 7 स्थानों पर इंटर पासिंग की व्यवस्था की गई
- टनल का काम निर्धारित समय से लगभग 6 माह पहले पूरा कर लिया गया है।
ये भी बेहद ख़ास
• टनल के अन्दर सीसीटीवी कैमरे
• पंखे एवं फायर कन्ट्रोल सिस्टम
• सुरंग में अत्याधुनिक लाइटिंग
• आपातकाल में संपर्क के लिए कालिंग सिस्टम सुविधा भी दी गई है।
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्यप्रदेश को ये सौगात देने वाले हैं। इस टनल के शुरू होने से आम लोगों को काफी फायदा होगा | जैसे कि रीवा और सीधी के बीच की दूरी 7 कि.मी. कम हो जाएगी। साथ ही वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाव से मुक्ति मिलेगी। फ़िलहाल घाटी पार करने में 30 से 35 मिनिट लगते थे, अब 3 से 5 मिनिट लगेंगे।