प्रदेश में यदि तीसरी लहर की आहट भी आए तो हमें सुनाई देनी चाहिए, ताकि उपचार किया जा सकें..


स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के प्रति हमें इतना चौकन्ना रहना है कि प्रदेश में यदि तीसरी लहर की आहट भी हो तो हमें सुनाई

प्रदेश में यदि तीसरी लहर की आहट भी आए तो हमें सुनाई देनी चाहिए, ताकि उपचार किया जा सकें.. भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के प्रति हमें इतना चौकन्ना रहना है कि प्रदेश में यदि तीसरी लहर की आहट भी हो तो हमें सुनाई देनी चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टेस्ट किए जाना तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य हैं, जिससे मरीज की तुरंत पहचान कर उसे आइसोलेट कर उसका उपचार किया जा सके। इस कार्य में थोड़ी भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश के समस्त राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 32वें स्थान पर है। संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है, परंतु हमें बिल्कुल भी असावधानी नहीं करना है। कोविड अनुकूल व्यवहार करना है तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना है। वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में तेज गति से वैक्सीनेशन चल रहा है। वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश देश में चौथा स्थान पर है। प्रदेश में 18+ के 33 वे व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि गुजरात और राजस्थान में 40वे तथा कर्नाटक में 38 वे पात्र जनसंख्या का टीकाकरण किया जा चुका है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। वैक्सीनेशन महा घोटाले की सरकार जांच कराए : गुप्ता प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने वैक्सीनेशन महाअभियान के नाम पर किए गए फर्जी वैक्सीनेशन की खबरों को मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बताया उन्होंने कहा कि सरकार को इस अभियान की जांच करानी चाहिए ताकि नकली बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर झूठी वाहवाही लूटने के इस प्रयास का भांडा फोड़ सके। गुप्ता ने कहा कि किसी भी उत्तरदाई सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि जिन कामों से आम आदमी का गरीब का जीवन जुड़ा हो उनमें कोई भी घोटाला अंततः मानवता के साथ अपराध है। ऐसे महाघोटालों से तीसरी लहर का आना सरकार सुनिश्चित कर रही है वह कितनी जानें लेगी यह कहना तो मुश्किल है लेकिन एक उत्तरदाई सरकार को इसके प्रति सचेत होना चाहिए। प्रदेश की सरकार निर्लज्जता से केवल रिकॉर्ड बनाने के लिए कोई भी आपराधिक लापरवाही करने के लिए तत्पर दिखाई देती है। यह भी पड़े:  ICMR स्टडी का दावा, कोरोना की तीसरी लहर से दूसरी लहर जितनी खतरनाक नही होगी Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये Newspuran से।