ऑल टाइम हाई पर मारुति सुजुकी की मंथली सेल, जानिए धमाकेदार रिपोर्ट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में एक महीने में 1,82,448 गाड़ियां बेची थीं..!

देश की प्रमुख ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों की मंथली सेल्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। कंपनी ने अगस्त के महीने में सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 1.89 लाख गाड़ियां बेची हैं। यह मारुति की एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में एक महीने में 1,82,448 गाड़ियां बेची थीं।

पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,65,173 यूनिट बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की जारी रिपोर्ट के अनुसार,  कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16 फीसदी वृद्धि के साथ 1.56 लाख यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में 1, 34 लाख यूनिट थी । अल्टो, एस- प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 12,209 यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में 22,162 यूनिट थी।

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कार की 72, 451 यूनिट बेची गईं, जो अगस्त 2022 में 71,557 यूनिट थी। ब्रेजा, अटिंगा, फोक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी जैसे यानी मल्टी परपस व्हीकल वाहनों की अगस्त में 58,746 यूनिट बिकीं, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 यूनिट थी । अगस्त में उसका निर्यात 24,614 यूनिट रहा, जो पिछले वर्ष समान माह में 21,481 यूनिट था। सेल्स के आंकड़े आने के बाद मारुति का शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 10,320 रुपए पर बंद हुआ, यह इसका नया क्लोजिंग हाई है।