होंडा एलिवेट एसयूवी समेत 4 कारें सितंबर में होंगी लॉन्च; जानिए फीचर्स


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सितंबर महीने में होंडा एलिवेट एसयूवी, वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी समेत चार गाड़ियां लॉन्च होंगी..!

अगर आप सितंबर महीने में चार पहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अगला महीना त्योहारी है. वहीं त्योहार पर हर कोई नई कार घर लाना चाहता है। सितंबर 2023 में मुख्य रूप से होंडा एलिवेट एसयूवी, वोल्वो सी40 रिचार्ज ईवी जैसी 4 गाड़ियां लॉन्च होंगी। आइए जानते हैं लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियों के बारे में।

होंडा एलिवेट एसयूवी-
दिग्गज फोर-व्हीलर कंपनी होंडा सितंबर में अपनी Elevate SUV लॉन्च करने जा रही है, जी हां इसके चार वेरिएंट्स में बाजार में आने की संभावना है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर DOHC i VTEC पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। जो करीब 119 bhp की पावर और 145.1 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। होंडा कंपनी इस गाड़ी को सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराएगी। जिसमें लूनर सिल्वर मेटैलिक, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल जैसे रंग शामिल हैं।

वोल्वो C40 रिचार्ज EV-
एक और चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो सितंबर महीने में अपना इलेक्ट्रिक वाहन C C40 रिचार्ज लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल में 78 kWh का बैटरी पैक देगी। यह कार 402 बीएचपी की पावर और 660 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगी। इसकी कुल रेंज 530 किमी है.

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी-
Tata Nexon का फेसलिफ्ट एसयूवी मॉडल अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। टाटा कंपनी इस मॉडल को कई नए अपडेट के साथ आने वाले सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हो सकता है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें नया इंटीरियर होगा।

मर्सिडीज EQ-
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज सितंबर महीने में अपना मर्सिडीज EQE मॉडल लॉन्च कर सकती है। सबसे खास बात यह है कि मर्सिडीज EQE मॉडल एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। कंपनी 90.6 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक पेश कर सकती है। जिसकी कुल रेंज 500 किलोमीटर है।