करोडों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा। व्हाट्सएप अब बड़ा बदलाव कर रहा है। अब यूजर्स एक ही अकाउंट को एक साथ चार फोन में इस्तेमाल (लॉग- इन) कर सकेंगे। हालांकि अभी ये फीचर सभी देशों में रोलआउट नहीं किया गया है। इसे आने वाले दिनों धीरे-धीरे सभी जगह रोलआउट किया जाएगा। खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर को लेकर लिखा है कि अब आप एकसाथ चार फोन पर व्हाट्सएप लॉगइन कर सकेंगे।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर में आप किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस पर लॉग इन कर सकेंगे। ये सभी डिवाइसेज इंडिपेंडेंट रूप से काम करेंगे। इसके अलावा जब प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क नहीं होगा, तब भी वॉट्सऐप यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर व्हाट्सएप चला सकेंगे। यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे। लेकिन यूजर्स के प्राइमरी डिवाइस पर अकाउंट लंबे समय तक इनएक्टिव रहने पर अन्य डिवाइसेज से अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट हो जाएगा।