फॉक्सवैगन टाइगुन-वर्टस के साउंड एडिशन लॉन्च, जानिये कीमत-फीचर्स


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

दोनों कारें ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं और इनमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं..!

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी पॉपुलर टाइगुन और सेडान सेग्मेंट में वर्टस का साउंड एडिशन लॉन्च किया है। यह देश में पहली बार है जब किसी कंपनी ने एक कार का म्यूजिक स्पेसिफिक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन इन दोनों कारों के टॉपलाइन वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने हाल ही में कारों के साउंड एडिशन का टीजर जारी किया था। 

दोनों कारें ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं और इनमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.33 लाख रुपए है, जो रेगुलर मॉडल के मैन्युअल ट्रांसमिशन से 49 हजार रुपए महंगा है। वहीं, इसका ऑटोमेटिक वैरिएंट रेगुलर मॉडल से 55 हजार रुपए महंगा है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।