टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन का फेसलिफ्ट अनवील कर दिया है। कंपनी ने सब-4 मीटर एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को अपडेट किया है। इसके साथ ही कार में नए कलर एडवांस्ड कंफर्ट और सेफ्टी फीचर एड किए गए है। नई नेक्सॉन की 4 सितंबर से बुकिंग शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार इसी फेस्टिव सीजन में लॉन्च की जा सकती है।
भारत में कार का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा और किया सोनेट से होगा। डिजाइन की बात करें तो नई नेक्सॉन के फ्रंट और रियर लुक को पूरी तरह से चेंज किया गया है। ये अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है। इसके फ्रंट में नए स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। एक दम नए डिजाइन और ज्यादा स्पोटीं दिखने वाले बम्पर पर नीचे हेडलैंप लगाए गए हैं।
साइड में फंकी दिखने वाले 16 इंच के डायमंड कट डुअल-टोन अलॉय व्हील के अलावा कुछ चेंज नहीं किया गया है। रियर में नेक्सॉन को फुल कनेक्टेड स्वष्ट टेल लाइट मिलती है, जिसे कंपनी फैक्टर टेल लैं कह रही है। इसमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन भी मिलता है।