चैट लॉक फीचर लॉन्च, घरेलू जासूसी की संभावना को व्हाट्सएप ने किया खत्म


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अब चैट लॉक फीचर लॉन्च किया गया..!

आखिरकार वॉट्सऐप की तरफ से यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर लॉन्च कर दिया गया है। अभी तक यूजर्स केवल वॉट्सऐप ऐप को लॉक कर सकते थे। इसके लिए पासवर्ड और पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब वॉट्सऐप की तरफ पर्सनल चैट को लॉक करने का ऑप्शन दे दिया गया है। इसका सीधा मतलब अब पति, पत्नी, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड वॉट्सऐप ओपन होने के बाद भी एक दूसरे की जासूसी नहीं कर पाएंगे।

दरअसल अब अगर वॉट्सऐप यूजर्स किसी के साथ पर्सनल बातचीत करते हैं, और चाहते हैं कि इस बारे में किसी दूसरे को न पता लगें, तो वॉट्सऐप यूजर्स उस चैट को हाइड कर सकते हैं। वॉट्सऐप चैट हाइट होने पर अगर कोई आपका फोन इस्तेमाल भी करता हैं, तो वो आपकी पर्सनल चैट नहीं देख पाएगा। यह पर्सनल चैट लॉक फीचर पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा। मतलब इस सीक्रेट चैट को पढ़ने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी।

बताया जाता है कि इसके लिये लेटेस्ट वर्जन को एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए अपडेट या फिर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें और उस चैट पर जाएं, जिसे लॉक करना चाहते हैं। फिर उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर या फिर ग्रुप पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर्स को डिसअपीयरिंग फीचर के नीचे चैट लॉक फीचर दिखेगा। यह चैट फिंगरप्रिंट स्कैनर, पैटर्न या पिन से लॉक हो जाएगा।