यामाहा मोटर इंडिया ने ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रहे मोटोजीपी इंडियन ग्रांड प्रिक्स में अपनी अपकमिंग बाइक को शोकेज किया है। कंपनी दोनों बाइकों को भारत में 400 सीसी सेगमेंट में उतारेगी। कंपनी नए मॉडलों को इस साल दिसंबर तक भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने दोनों बाइकों को ऑफिशियली लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि यामाहा भारत में पहली बार हो रहे इस रेसिंग इवेंट को होस्ट कर रहा है। यामाहा को मोटोजीपी भारत रेसिंग इवेंट में कंपनी पवेलियन में शोकेज किया गया है। ये एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई हैं।
यामाहा को मोटोजीपी भारत रेसिंग इवेंट में कंपनी पवेलियन में शोकेज किया गया है। ये एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई हैं। यामाहा की नई बाइक एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जिसका डिजाइन कंपनी की सुपर स्पोर्ट्स बाइक और का की तरह है। दूसरी ओर रख- 03 इसका नेकेड मॉडल है, जिसमें ज्यादा अपराइट राइडिंग पॉजिशन मिलती है। इसका इंजन स्पेसिफिकेशन यामाहा ने 321 सीसी का पैरेलल - ट्विन, लिक्विड- कूल्ड इंजन दिया है, जो 42 एचपी की पावर और 29.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है और इसमें स्लिपर क्लच का फीचर भी मिलेगा है।