स्थापना दिवस के अवसर पर अफ्रीका से चीता लाने पर लगा ब्रेक: गणेश पाण्डेय


स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह की हार्दिक इच्छा थी कि राज्य के स्थापना दिवस पर पालपुर कूनो में दक्षिण.....

दो बार अफ्रीका का दौरा हुआ निरस्त गणेश पाण्डेय भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह की हार्दिक इच्छा थी कि राज्य के स्थापना दिवस पर पालपुर कूनो में दक्षिण के चीता की दहाड़ गूंजे. अब यह दूर की कौड़ी नजर आ रही है. वजह भी स्पष्ट है कि श्योपुर में रुक रुक कर हो रही बारिश से पालपुर कूनो नेशनल पार्क भी जलमग्न हो गया है. यानी पानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में भी हिंसक घटनाओं के कारण भारतीय विशेषज्ञों की टीम वहां नहीं पहुंच पा रही है. अब तक दो बार बीजा कैंसिल हो चुके हैं. श्योपुर में अभी रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पालपुर नेशनल पार्क चीता का आना असंभव सा लगने लगा है. फील्ड के अधिकारियों की माने तो बारिश के कारण कूनो में अभी कांबिंग फेंसिंग का काम शुरू ही नहीं हो पाया है. इस कार्य को करने में लगभग 2 महीने का समय लग सकता है. यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले एक हफ्ते से श्योपुर में रुक रुक कर बारिश हो रही है. राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण (एनटीसीए) ने भी प्रदेश के अधिकारियों को चीता लाने के एक्शन प्लान में संशोधन करने की अनुमति दे दी है. बारिश के अलावा दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदायों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक वारदात हो रही है. भारतीयों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. ऐसे समय में चीतों को लाने पर भी विरोध हो सकता था. यही वजह है कि एनटीसीए के सदस्य सचिव एसपी यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दक्षिण अफ्रीकी दौरा भी निरस्त कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को 28 और 29 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका जाना था किंतु बीजा नहीं मिलने की वजह से दौरा स्थगित कर दिया गया है. कुल 30 से 35 चीतें लाए जाएंगे देश में 30 से 35 चीता को बसाने की इस योजना के तहत पहली खेप में दक्षिण अफ्रीका से करीब 10 से 12 चीतों का लाए जाना है. इन्हें सबसे पहले ओझर में रखा जाएगा. भोपाल में संघ समर्थित संगठन सहित अन्य संगठनों पर साढ़े तीन हजार से सवा करोड़ रुपये तक किराया बाकी: गणेश पाण्डेय