भोपाल। राज्य के जल संसाधन विभाग ने इंदौर स्थित मेसर्स बालाजी कन्स्ट्रक्शन कंपनी जिसके ठेकेदार मनोज जायसवाल हैं, का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिये निलम्बित कर दिया है। दरअसल इस कंपनी को जल संसाधन संभाग मनावर अंतर्गत लवानी बांध के निर्माण का टेण्डर स्वीकृत हुआ था परन्तु इस कंपनी ने निर्धारित समयावधि में न ही कार्य का अनुबंध किया और न ही परफार्मेन्स सिक्युरिटी ही जमा कराई।
इसके कारण जल संसाधन विभाग को दोबरा टेण्डर करने पड़े जिससे कार्य में अनावश्यक विलम्ब हुआ।
इसी कारण से इस कंपनी की अमानत राशि जब्त कर इसका पंजीयन एक साल के लिये निलम्बित कर दिया गया है जिससे यह कंपनी अन्य किसी सरकारी निर्माण कार्य के टेण्डर में भाग नहीं ले पायेगी।