गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह जिले के कार्यक्रम में तहसीलदार को किया निलंबित..


स्टोरी हाइलाइट्स

Home Minister Narottam Mishra, in the program of his home district, told the Tehsildar to not suspend him and told him to face suspension.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह जिले के कार्यक्रम में तहसीलदार को किया निलंबित.. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह जिले के कार्यक्रम में तहसीलदार को मोजूद ना देख उन्हें निलंबित करने का फैसला सुना दिया. कार्यक्रम में उपस्तिथ होकर गृहमंत्री ने लगातार तीन बार पूछा तहसीलदार साहब कहां है, कौन हैं तहसीलदार, उनका क्या नाम है ? जब लगातार मंच से उन्हें उपस्तिथ होने का फरमान सुनाया गया लेकिन जब कोई जबाव नहीं आया तो पता चला कि उस कार्यक्रम में वह आए ही नहीं हैं तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराज होते हुए मंच से ही तहसीलदार बडोनी सुनील वर्मा को निलंबित करने की घोषणा कर दी. यह कार्यक्रम दतिया जिले के बड़ोनी में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री पात्रता पर्ची वितरण करने आए थे लेकिन जब अधिकारी ही उस कार्यक्रम में  उपस्तिथ नहीं मिले तो उन्होंने तुरंत ही उन्हें निलंबित करने की घोषणा कर दी. इसके बाद जो ग्रामीणों की समस्या थी उसे उन्होंने सीएमओ को दी और तुरंत ही सभी की समस्या हल हो इसका निर्देश दिया. सभी अधिकारियों का अपना एक प्रोटोकॉल होता हैं और उसी प्रोटोकॉल का तहसीलदार ने पालन नहीं किया. प्रोटोकॉल कहता है कि जब आपके क्षेत्र में गृहमंत्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया है तो जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारियों का वहां उपस्थित होना अनिवार्य रहता हैं. लेकिन अगर कोई मजबूरी है या फिर कोई अधिकारी छुट्टी पर है तो उसकी जगह कोई दूसरा प्रतिनिधि उस कार्यक्रम में होना चाहिए. लेकिन गृहमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित न होकर तहसीलदार ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.