मध्यप्रदेश : जून से अनलॉक होगा एक एक करके, उसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा। CM का ऐलान


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना  के नियंत्रण के संबंध में नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पूर्व मेयर, नगरपालिका/ नगर परिषद/ नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा पार्षदों को संबोधित किया।

मध्यप्रदेश : जून से अनलॉक होगा एक एक करके, उसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा। CM का ऐलान मध्यप्रदेश:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना  के नियंत्रण के संबंध में नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पूर्व मेयर, नगरपालिका/ नगर परिषद/ नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा पार्षदों को संबोधित किया। CM ने कहा जब तक कोरोना कर्फ्यू है उसका पालन सख्ती से हो, दिक्कत है पर संक्रमण रोकना है। ध्येय बनाइये आपका शहर कोरोना मुक्त हो सके 31 मई से। 1 जून से अनलॉक होगा एक एक करके उसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा। अब संक्रमण नहीं फैलने देना है, पहचान करके रोकना है| https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1395979409576787973?s=20 CM की लीडर्स से अपील : पाँच महीने का राशन मुफ़्त दिया जाएगा, यह सबको मिले, कोई जरुरतमन्द छूटे न इसमें भी आप सहयोग करें, सामाजिक दूरी और मास्क अनिवार्य रहे हर जगह। शहरों में सफाई बनी रहे, गंदगी न हो उससे भी बीमारी होती है, सैनिटाइजेशन चलता रहे कोविड से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश के लिए हम योजना लाए हैं, इसमे अपने आस पास ऐसे बच्चों को ढूंढकर उनका सहयोग करें। इसमें पाँच हजार रुपये, निशुल्क शिक्षा और राशन दिया जाएगा ऐसे बच्चों को| कोविड से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश के लिए हम योजना लाए हैं, इसमे अपने आस पास ऐसे बच्चों को ढूंढकर उनका सहयोग करें। इसमें पाँच हजार रुपये, निशुल्क शिक्षा और राशन दिया जाएगा ऐसे बच्चों को| अंकुर योजना के अंतर्गत पेड़ लगाने का अभियान चलाया जाएगा। प्रकृति के असंतुलन को सही करना है। इस मॉनसून में संकल्प लें अधिकाधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाना है। प्रकृति के सहयोग से हमारा अस्तित्व है हमें इसे बचाना है| रणनीति अब ऐसी बनानी है जिससे हॉट स्पॉट चिन्हित कर एरिया स्पिसिफिक रणनीति बनाएं और 31 मई तक कोरोना से मुक्त करना है। गाँव या शहर हर जगह कड़ाई से पालन हो, एरिया स्पिसिफिक एक्शन लेकर कड़ाई से मॉनिटरिंग करें| सर्दी-जुकाम, बुखार खांसी की बिल्कुल अनदेखी नहीं करनी है। टेस्टिंग लगातार जारी रहे, एक भी केस अगर पंचायत या वार्ड में है तो वहाँ टेस्टिंग लगातार होती रहे। इसे फैलने नहीं देना है। गाइड्लाइन का पालन हो, कोविड अनुरूप व्यवहार हो ये ध्यान दें| इससे पहले CM ने जिलों के कोविड प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारी, सम्भागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स तथा पुलिस अधीक्षकों से कोरोना नियंत्रण की बैठक की| CM ने कहा समाज के बिना इसे रोकना संभव नहीं है, और शहरों में आपने ही इसे रोका है। 1 तारीख से धीरे धीरे हमें चीजें खोलनी हैं। पहले हम हॉट स्पॉट चुन लें, जिन वार्डों में संक्रमण हो उन्हे पहचानें और कन्टेन कर दें, माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बना कर| Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.