BSP सांसद रितेश पांडेय ने थामा BJP का दामन! मायावती को भेजा इस्तीफ़ा फिर ज्वाइन की नई पार्टी


स्टोरी हाइलाइट्स

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में खींचतान और हलचल तेज हो गई है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती को बड़ा झटका लगा है. जानिए क्यों?

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर भी शुरू हो गया है. इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके एक सांसद ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है.

दरअसल, उत्तरप्रदेश की अंबेडकर नगर सीट से लोकसभा सांसद रितेश पांडे ने रविवार (25 फरवरी) को बीएसपी से इस्तीफा दे दिया. वह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हाल ही में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसद की कैंटीन में लंच करते हुए देखे गए थे. उनके इस्तीफ़े से लोकसभा चुनाव से पहले मायावाती के नेतृत्व वाली बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. 

रितेश पांडे ने बीजेपी ज्वाइन करने से पहले मायावाती को चिट्ठी लिखकर कहा कि लंबे समय से न तो मुझे पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है. मैं आपसे और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के लिए प्रयास किए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं निकला. ऐसे में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और मौजूदगी की अब कोई जरूरत नहीं है. इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.

बता दें कि रविवार दोपहर रितेश पांडे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पिछले कई दिनों से उनके बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी.