टच सेंसर ड्रेस से एक्सपोज़ हुई बदनियती, बैड टच की संख्या ने कर दिया हैरान 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस क्लब में महिलाओं ने इस ड्रेस को यह रिकॉर्ड करने के लिए पहना था कि पार्टी में उनकी सहमति के बिना उन्हें कितनी बार छुआ गया था..!

ब्राजील में 3 महिलाओं ने एक क्लब द्वारा आयोजित पार्टी में एक स्मार्ट ड्रेस पहनी गई । इस ड्रेस की खासियत ये थी कि इस 'स्मार्ट ड्रेस'  को टच डिटेक्ट करने वाले मटेरियल के साथ डिजाइन करके बनाया गया था।

इस क्लब में महिलाओं ने इस ड्रेस को यह रिकॉर्ड करने के लिए पहना था कि पार्टी में उनकी सहमति के बिना उन्हें कितनी बार छुआ गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुल 157 बार महिलाओं को उनके कन्सर्न के बिना छुआ गया था।

रिसर्चर्स ने इस ड्रेस को टच सेंसर डिटेक्टर मटेरियल के साथ डिजाइन करके बनाया था, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके, कि किसी महिला को उसके बिना जाने कितनी बार छुआ गया।

एक सर्वे के अनुसार देश में लगभग 86 % महिलाओं का कहना था, कि उन्होंने इस तरह के हरासमेंट को फेस किया है। वहीं इसी क्लब में गई इन तीन में से ही एक महिला का कहना है, कि उसने 40 बार इस तरह के टच को फील किया, इसके बाद रिकॉर्ड किए गए इस डाटा को रिसर्चर्स ने फुटेज के साथ इन आंकड़ों को उन पुरुषों को भी दिखाया जो इस पार्टा में मौजूद थे। वो भी इन आंकड़ों को देखकर शॉक्ड रह गए।

आपको बता दें कि ये सर्वे एक एड एजेंसी द्वारा किया गया था। ताकि ब्राजील में होने वाले इस तरह के यौन उत्पीडन के मामलों की गंभीरता और प्रसार को उजागर किया जा सके। इस ड्रेस को अभी बाज़ार में बिक्री के लिए नहीं रखा गया है।लेकिन इस शोध ने सभी को हैरत में तो ज़रूर डाल दिया है।