Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जलभराव से आमजन परेशान


स्टोरी हाइलाइट्स

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, सभी राज्यों में 29 जून के दिन झमाझम बारिश की संभावना के आसार है. वहीं, 30 जून से इसके धीमे होने के आसार है..!!

Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश से आम जन परेशान है. कुछ जगहों पर लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 30 जून से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट-

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 4 जुलाई तक दिल्ली में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में बारिश की आशंका जताई है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट की घोषणा की गई है.

इन राज्यों में बारिश का अनुमान-

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. प्रदेश में सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं. भारी बारिश के कारण कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग बेघर हो गए हैं. शिमला में भूस्खलन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश से ऐसे ही हालात बने हुए हैं. उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, केरल और माहे में ज्यादा बारिश की आशंका जताई है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड में बारिश की संभावना है.