जरूरत पड़ी तो दिल्ली वालों को मुफ्त देंगे वैक्सीन: अरविन्द केजरीवाल


स्टोरी हाइलाइट्स

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said today that, I am happy that the vaccine will start in Delhi on the 16th. Corona Warriors will be the first.

जरूरत पड़ी तो दिल्ली वालों को मुफ्त देंगे वैक्सीन: अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि, मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। उन्होंने कहा, मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर के ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलूर में खुला पहला ऑफिस https://twitter.com/AHindinews/status/1349270412954267650?s=20 अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि, मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए। हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं। अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे।