मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूक बटाटा का बेटा गिरफ्तार


स्टोरी हाइलाइट्स

मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूक बटाटा का बेटा गिरफ्तार, 2 करोड़ की ड्रग्स बरामद: NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कल.....

मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूक बटाटा का बेटा गिरफ्तार, 2 करोड़ की ड्रग्स बरामद NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कल रात मुंबई के सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ़्तार किया. NCB ने बीती रात मुंबई के मीरा रोड, वर्सोवा और लोखंडवाला और इलाके में छापेमारी की जिसमें NCB में बड़ी मात्रा में MD ड्रग बरामद किया, इस ड्रग की कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. NCB ने कुछ महंगी गाड़ियों को भी अपने जब्त किया है. सूत्रों के मुताबिक, फारूख बटाटा का बेटा शादाब बटाटा लम्बे समय से ड्रग्स के धंधे से जुड़ा हुआ है और बॉलीवुड के कई सितारों को ड्रग्स सप्लाई करता था. शादाब बटाटा की तलाश NCB को काफी समय से थी, इस बीच लेकिन कल रात हुई  छापेमारी में शादाब बटाटा पकड़ा गया. शादाब के पास से NCB ने पैसे गिनने वाली मशीन भी बरामद की है. बता दें कि, फारूख बटाटा मुंबई में एमडीएमए के अलावा एलएसडी, गांजा, बड, कोकीन का सबसे बड़ा सप्लायर है. मुंबई के बार और ड्रग्स पार्टी में वह ड्रग्स सप्लाई करता है.