सुशांत(#SUSHANT) सिंह के मनोचिकित्सक(Psychiatristt) का बयान- अभिनेता(Actor) ने जून में बंद कर दिया था दवा का डोज, जिस वजह से आए पैनिक अटैक
Statement by Sushant Singh's psychiatrist - Actor had stopped the drug dose in June, which caused panic attack
रिया(Rhia) चक्रवर्ती ने मनोचिकित्सक(Psychiatristt) कर्सी चावड़ा का अपने इंटरव्यू में जिक्र किया था, जो अभिनेता(Actor) का इलाज कर रहे थे.
Sushant's Psychiatrist Dr Kersi Chavda recorded his statement
सुशांत(#SUSHANT) के मनोचिकित्सक(Psychiatrist) कर्सी चावड़ा ने मुंबई पुलिस को बताया है कि जून में अभिनेता(Actor) ने दवाई लेना बंद कर दिया था, जिस वजह से उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि रिया(Rhia) चक्रवर्ती ने मनोचिकित्सक(Psychiatrist) कर्सी चावड़ा का अपने इंटरव्यू में जिक्र किया था, जो अभिनेता(Actor) का इलाज कर रहे थे.
रिया(Rhia) ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत(#SUSHANT) डिप्रेशन का शिकार थे और मनोचिकित्सक(Psychiatrist) कर्सी चावड़ा उनका इलाज कर रहे थे. इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुशांत(#SUSHANT) को कई थेरेपीज और दवाइयां रिकमेंड की थीं. रिया(Rhia) ने कहा कि इस दौरान वह सुशांत(#SUSHANT) की सेहत का ख्याल रख रहीं थी.
एक निजी TV चैनल के साथ बात करते हुए पहली बार उन्होंने तमाम आरोपों पर अपनी सफाई पेश की. रिया(Rhia) ने बल्कि यह दावा किया कि सुशांत(#SUSHANT) को गांजा का सेवन करने की आदत थी और उन दोनों की मुलाकात होने से पहले भी सुशांत(#SUSHANT) ऐसा करते थे.
रिया(Rhia) ने दावा किया कि सुशांत(#SUSHANT) ने केदारनाथ फिल्म के पहले से गांजा का इस्तमाल करना शुरू किया था. अपना बचाव करते हुए रिया(Rhia) ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी ड्रग्स(Drugs) नहीं लिया, बल्कि सुशांत(#SUSHANT) को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानते थे.
रिया(Rhia) ने कहा कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए किसी भी तरह के ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं. हालांकि, वह ड्रग्स(Drugs) से जुड़े आरोपों पर ज्यादा बात करने से बचती रहीं और बार-बार जांच पूरी होने का हवाला देती रहीं.
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार
को धार जिले की बदनावर तहसील
स्थित ग्राम भैंसोला में देश के
पहले पीएम मित्रा पार्क का
शिलान्यास सहित विभिन्न
राष्ट्रीय अभियानों के
शुभारंभ कार्यक्रमों - 17/09/2025
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी धार के
भैंसोला के कार्यक्रम में
शामिल होने के बाद बुधवार की
दोपहर इंदौर से नई दिल्ली के
लिए रवाना हुए। इंदौर एयरपोर्ट
पर प्रधानमंत्री श्री मोदी को
भावभीनी विदाई - 17/09/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को
इंदौर के एम.वाय. हॉस्पिटल
परिसर में स्थानीय
जनप्रतिनिधियों के साथ
स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
उन्होंने इस दौरान नगर निगम
इंदौर के ई-वेस्ट कलेक्शन
वाहन - 17/09/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने भगवान
विश्वकर्मा जयंती पर
मुख्यमंत्री निवास स्थित
तकनीकी कक्ष में भगवान
विश्वकर्मा की विधि विधान से
पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों
के मंगल की कामना की।
मुख्यमंत्री - 17/09/2025
खेल
एवं युवा कल्याण मंत्री श्री
विश्वास कैलाश सारंग ने सेवा
पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को
तात्या टोपे खेल स्टेडियम,
भोपाल में खेल और युवा कल्याण
विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान
शिविर एवं खिलाड़ियों - 17/09/2025
मध्यप्रदेश
के खनन क्षेत्र में ‘डिजिटल-ट्रांसफोर्मेशन-4.0’
को गति देने लिये आईआईटी धनबाद
के ‘टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड
एक्सप्लोरेशन-माइनिंग (टेक्समिन)
फाउंडेशन’, प्रदेश के भू-विज्ञान
एवं खनिज निदेश - 17/09/2025
मध्यप्रदेश
पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी.
ट्रांसको) ने अपने पेंशनर्स और
फैमिली पेंशनर्स को बिजली
कंपनियों की कैशलेस स्वास्थ्य
योजना का लाभ देने के लिए
ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। एम.पी
ट्रांसको क - 17/09/2025
मध्यप्रदेश
पॉवर जनरेटिंग कंपनी के
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
के अभियंताओं व कार्मिकों के
समर्पण, कड़ी मेहनत और
प्रतिबद्धता से 210 मेगावाट
स्थापित क्षमता की यूनिट
लगातार 350 दिन तक संचालित ह - 17/09/2025
संचालनालय
नगरीय प्रशासन एवं विकास के
निर्देश पर प्रदेश के 413 नगरीय
निकायों में स्वच्छता ही सेवा
पखवाड़ा शुरू हो गया है। पखवाड़े
के दौरान नगरीय निकायों को
प्रतिदिन निर्धारित विषयवार
कार्यक्रम आय - 17/09/2025
स्कूल
शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश
में संचालित पुस्तकालयों की
गतिविधियों की भोपाल में हुई
बैठक में समीक्षा की गयी।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय
श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने अधिक
से अधिक नागरिकों को
- 17/09/2025
प्रदेश
में कक्षा 9 से 12 तक के 22 लाख से
अधिक विद्यार्थियों की
त्रैमासिक परीक्षा के बाद
शैक्षणिक प्रगति के मूल्यांकन
के लिये मंगलवार को अभिभावकों
और शिक्षकों की मीटिंग (पीटीएम)
हुई। त्रैमासिक - 17/09/2025
सामाजिक
न्याय एवं दिव्यांगजन
सशक्तिकरण मंत्री श्री नारायण
सिंह कुशवाह ने शाजापुर जिला
मुख्यालय पर सेवा पखवाड़ा का
शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस
के अवसर पर राज्य सरक - 17/09/2025