चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने नया 5 जी स्मार्टफोन वीवो वी29ई लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में पेश किया है, जिसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,999 और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 28,999 रखी है। लॉन्चिंग के साथ ही फोन प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल हो गया है। बायर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर के जरिए प्री- ऑर्डर कर सकते हैं।
वीवो में 120 रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की 58.7 डिग्री कर्व डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह सेगमेंट स्लिमेस्ट कर्व डिस्प्ले है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी वीवो में एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 2500 का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कोई भी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2000 का एडिशनल एक्चेंज वोनस मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6 नैनोमीटर पर बना क्वालकॉम ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।