'पे-बाय-कार': क्रेडिट-डेबिट के बिना कार से ही UPI पेमेंट, जानिए डिटेल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इसके लिए यूजर को अपनी कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम को यूपीआई से लिंक करना होगा..!

अमेजन और मास्टर कार्ड सपोर्टेड कंपनी टोनटैग ने एक नया पेमेंट मोड 'पे-बाय-कार' लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर स्मार्टफोन व क्रेडिट- डेबिट के बिना अपनी कार से ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को अपनी कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम को यूपीआई से लिंक करना होगा।

व्हीकल से संबंधित सभी पेमेंट को आसान बनाने के लिए इस पेमेंट मोड को फिलहाल पेट्रोल पंप पर शुरू किया गया है। इसके अलावा कार के फास्टैग का बैलेंस चेक और रिचार्ज भी कर सकते हैं। भारत पेट्रोलियम से साथ पार्टनरशिप में इस सर्विस को टेस्ट किया है। कार के फ्यूल स्टेशन पर पहुंचते ही इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर फ्यूल डिस्पेंसर नंबर डिस्प्ले हो जाएगा। ये नंबर एक तरह का कोड है, जिसके जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम से फ्यूल स्टेशन पहुंचने की भी आवाज आएगी। कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने के बाद इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अमाउंड एंटर कर डिस्पेंसर नंबर पर पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट होने के बाद इसकी नोटिफिकेश इन्फोटेनमेंट सिस्टम के डिस्प्ले पर दिखेगी, साथ ही वॉइस अलर्ट भी मिलेगा।